दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों के आधार पर केरल से छह लोगों की गिरफ्तारी के तुरंत बाद एनआईए ने कानून की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को आतंकी समूह के साथ संबंधों के संदेह में गिरफ्तार किया है.
पुलिस की खुफिया शाखा ने कहा कि एनआईए ने इस संबंध में शहर से कल चार युवकों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया. हालांकि विधि छात्र को वे आज सुबह पुलिस आयुक्त के कार्यालय लेकर गए.
उन्होंने कहा कि छात्र से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 360 किलोमीटर दूर तिरूनेलवेल्ली से एनआईए ने केरल में आईएसआईएस मॉड्यूल के साथ संपर्क को लेकर 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.
बताते चलें कि राष्ट्रीय जांच एंजेसी (एनआईए) ने आईएसआईएस से संबंधों के शक में केरल से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. केरल राज्य से 21 लोगों के लापता होने के बाद से एनआईए लगातार इस मामले की जांच में जुटी थी.
गिरफ्तार किए गए लोगों के आईएसआईएस में शामिल होने की बात कही जा रही है. सभी संदिग्धों को देश में आतंकी हमलों की साजिश रचने की तैयारी करते समय गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए.