दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में खजाना मिलने का प्रलोभन देकर एक तांत्रिक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ अपने सहयोगियों के संग मिलकर सामूहिक बलात्कार किया. तांत्रिक ने किशोरी से कहा कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएगी तो उसे जमीन में गड़ा हुआ खजाना मिलेगा.
पुलिस उपाधीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि पृथला गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने थाना फेस 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जीतू नामक तांत्रिक ने उसकी बेटी को झांसा दिया कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएगी तो उसके घर में गड़ा खजाना उसे मिल जाएगा.
आरोप है कि तांत्रिक जीतू कुमार और उसके सहयोगी सरस्वती ठाकुर, अरविंद ठाकुर और यीशु ने किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघा दिया. उसके बाद ये लोग उसे दादरी ले गए. जहां एक कमरे में किशोरी के साथ उन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया.
किशोरी घटना के बाद किसी तरह से अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.