हैदराबाद में पुलिस ने 16 तांत्रिकों को दबोचा है. ये तांत्रिक इलाज के नाम पर काला जादू करते थे. इनके शिकार मासूम बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी हुए हैं. पुलिस ने ऐसे ही एक तांत्रिक के लैपटॉप को जब्त किया. इसकी जांच हुई तो इसमें 30 वीडियो मिले. इन वीडियो में कैद जुल्म की तस्वीरों को देख पुलिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
जानकारी के मुताहिक, ये तांत्रिक बुरी आत्माओं को भगाने के नाम पर जुल्म की सारी इंतहा पार कर जाता था. लोगों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करता था. बरामद वीडियो में साफ दिखता है कि बच्चे के हाथ-पांव बांधकर उस पर खौलता पानी डाला जा रहा है. वो दर्द के मारे चिल्ला रहा है. ईश्वर से खौफ खाने की बात कह रहा है, लेकिन ढोंगी नहीं रूकता है.
मासूम बच्चियों को मानसिक प्रताड़ना
इस तरह इलाज के नाम पर एक शख्स के कान के अंदर उंगलियां डालने की कोशिश करता है. वो दर्द से चिल्लाता रहा, लेकिन इसके हाथ नहीं रूके. वो खुद को तांत्रिक बताता है. बुरी आत्माओं से लोगों को निजात दिलाने का दावा करता फिरता है. इसकी शिकार मासूम बच्चियां भी है. इनके हाथ-पांव बांधकर गर्म पानी में डालता है. मानसिक प्रताड़ना देता है.
परिवार की रजामंदी से करता बेरहमी
हद तो ये है कि बाबा की इस करतूत और बेरहमी में परिवार के लोगों की रजामंदी होती थी, लेकिन हैदराबाद पुलिस को इसकी गोरखधंधे और जुल्म की खबर मिल ही गई. इसके बाद जाल बिछाया गया पुराने हैदराबाद शहर से इसकी गिरफ्तारी मुमकिन हुई. इस लैपटॉप की जांच हुई तो इसकी बेरहमी और हैवानियत का खुलासा हुआ. पुलिस जांच कर रही है.
परेशान औरतों को करता था टारगेट
डीसीपी वी सत्यनारायण ने बताया कि तांत्रिक अंसारी चार साल पहले महाराष्ट्र से हैदराबाद आया था. वो परेशान औरतों को टारगेट करता था. इसके बाद उसके दायरे में मासूम बच्चे भी आ गए. इलाज और भूत प्रेत से पीछा छुड़ाने के नाम पर लोगों को बहलाता और फिर जुल्म करता. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस उसके करतूत की जांच कर रही है.