scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: दो महिलाओं समेत सात नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामाग्री भी बरामद की है.

Advertisement
X
पुलिस ने नक्सलियों के पास विस्फोटक भी बरामद किए हैं
पुलिस ने नक्सलियों के पास विस्फोटक भी बरामद किए हैं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने दो महिला नक्सलियों समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामाग्री भी बरामद की है.

बस्तर जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के दरभा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कांदानार-कोलेंग और उरूकपाल-बोदावाड़ा गांव के बीच घेराबंदी की और सात माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं.

पकड़े गए नक्सलियों में मंगलाल, लखमा, हिड़मा, लखमूराम, रामा, लखमी, और हुंगी शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए माओवादी दरभा डिविजन कमेटी के मिलिशिया और दलम संगठन के सदस्य हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन बारूदी सुरंग और विस्फोटक भी बरामद किए हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध माओवादी सादी वेश भूषा में इलाके में घूम रहे हैं. सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस दल ने घेराबंदी कर इन माओवादियों को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक नक्सली विस्फोटक सामग्री के जरिए पुलिस दल को नुकसान पहुंचाना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement