हिमाचल प्रदेश के नाहन जिले में पुलिस ने एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में एक
धार्मिक शिक्षण संस्था के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित
महिला ने उस व्यक्ति पर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
मामला पोंटा साहिब के मिसरवाला इलाके का है. यहां रहने वाली एक महिला को लंबे समय से सिर में दर्द की शिकायत थी. महिला के किसी के कहने पर धर्मगुरु के पास पहुंच गई. उस गुरु ने जादू टोने के जरिए उसके माथे के असहनीय दर्द को दूर करने का वादा किया था.
इसी दौरान धर्मगुरु ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. महिला के विरोध करने पर उसने इसे जादू टोने का हिस्सा बताया और वह उसका यौन शोषण करने लगा. पिछले दो सालों से महिला के साथ यही सब हो रहा था. इस बात तंग आकर महिला पुलिस के पास पहुंच गई.
पोंटा थाने के प्रभारी लायक राम सिसोदिया ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर गुरुवार की रात आरोपी गुरु को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिसोदिया के मुताबिक आरोपी पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. और उसे शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
इनपुट- भाषा