उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नहर के साथ लगती सड़क से पुलिस ने एक लाश बरामद की है. पुलिस ने हत्या के बाद लाश को यहां फेंके जाने की आशंका जताई है.
संबंधित थाने के प्रभारी सी.एस. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान वेदपाल सिंह के तौर पर हुई है. वह बेहदाथर गांव के निवासी सोनू के गन्नों के खेत में काम करता था.
थाना प्रभारी इंसपेक्टर यादव ने बताया कि मंगलवार को वेदपाल गन्ना बेचने चीनी मिल गया था लेकिन वह लौटकर वापस नहीं आया. अगले दिन उसकी लाश नहर के किनारे सड़क के पास बरामद हुई. उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे.
पुलिस ने बताया कि वेदपाल के भाई राजू की शिकायत के आधार पर खेत के मालिक सोनू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सोनू के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इंसपेक्टर यादव ने बताया कि वेदपाल की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई चल रही है.