दरअसल मेरठ के थाना दिल्ली गेट के जली कोठी क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट भी घायल हो गए. यहां शुक्रवार को तीन करोना पॉजिटिव जमाती मिले थे. उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
क्या है पूरा विवाद?
स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को पुलिस के साथ मोहल्ले को क्वारंटाइन करने पहुंची थी. स्वास्थ विभाग की टीम ने इसे हॉटस्पॉट घोषित किया था. इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके को सील करने गई थी. पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौजूद थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
एरिया को सील करने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग कर रही थी तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. घटना के बाद एरिया को सील कराने की प्रकिया शुरू की गई. उप्रदवियों की धरपकड़ की जा रही है.
गिरफ्तारों पर होगी NSA के तहत कार्रवाई
मामला जली कोठी में दरी वाली मस्जिद के पास का बताया जा रहा है. जिलाधिकारी के मुताबिक इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए थे. सिटी मजिस्ट्रेट संबंधित दरोगा के साथ मौके पर पहुंचे थे. पेशेंट को एंबुलेंस में बैठा करके ले जाया जा रहा था तभी एकदम वहां भीड़ आ गई, जिसके बाद हमला हुआ. इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार हैं. पुलिस का कहना है कि सभी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.