scorecardresearch
 

पत्नी ने नाश्ता-चाय देने से किया इनकार तो पति ने उतारा मौत के घाट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश गायकवाड़ ने नायलोन की रस्सी से अपनी पत्नी मंगल की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने शनिवार की शाम को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक 49 साल के व्यक्ति ने अपनी 38 साल की पत्नी की हत्या कर दी. हत्या का कारण जानकर कोई भी हैरान हो सकता है. पति ने गुस्से में सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने चाय और नाश्ता तैयार करने से मना कर दिया था. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश गायकवाड़ ने नायलोन की रस्सी से अपनी पत्नी मंगल की गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने शनिवार की शाम को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. यहां से करीब 390 किलोमीटर दूर शिरोल तहसील में कुरूंदवाड में यह घटना हुई.

अधिकारी ने बताया कि गायकवाड़ और मंगल छोटी छोटी बात को लेकर झगड़ा करते थे. शनिवार को बात उस वक्त बिगड़ गयी जब उसने पत्नी से नाश्ता बनाने को कहा क्योंकि उसका व्रत था और बाद में शाम को चाय बनाने को कहा.

Advertisement

लेकिन मंगल ने चाय बनाने से इंकार कर दिया और अपने पति के साथ बहस की. उसके बाद वह अपना सामान उठाकर अपने मायके के लिए निकल गई. मंगल बस स्टाप पर खड़ी बस का इंतजार कर रही थी कि उसी समय गायकवाड़ वहां पहुंच गया और उससे घर लौटने को कहा.

पुलिस के अनुसार, मंगल ने गायकवाड़ को भला बुरा कहा जिस पर गुस्से में आकर गायकवाड़ ने नायलोन की रस्सी से उसका गला घोंट दिया.

Advertisement
Advertisement