scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में भीड़ ने 3 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस पर भी बोला हमला

सूत्रों के मुताबिक पालघर जिले में दाभडी खानवेल रोड स्थित एक आदिवासी गांव में 200 लोगों ने इन तीनों को लुटेरा समझाकर पथराव कर दिया था और इनके वाहन को रोकने लगे थे. जब इन लोगों ने अपने वाहन को रोका, तो भीड़ ने इनको वाहन से उतारा और डंडों व रॉड से पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • मॉब लिंचिंग का शिकार लोग जा रहे थे नासिक
  • 200 ग्रामीणों ने इनको लुटेरे समझकर बोला हमला

हिंदुस्तान में एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की शर्मनाक घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. भीड़ ने तीनों को लुटेरा समझकर हमला किया. भीड़ इतनी उग्र थी कि जब सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची, तो उस पर भी हमला कर दिया गया.

ग्रामीणों ने इन तीनों लोगों की मॉब लिंचिंग उस समय की, जब ये लोग नासिक की ओर जा रहे थे. इनमें से एक ड्राइवर था, जबकि दो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान सुशीलगिरी महाराज, निलेश तेलगड़े और जयेश तेलगड़े के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः भीड़ में शामिल होकर हिंसा करना है 'खतरनाक', जानिए कितने सख्त हैं कानून

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पालघर जिले में दाभडी खानवेल रोड स्थित एक आदिवासी गांव में 16 अप्रैल को तड़के 200 लोगों ने इन तीनों को लुटेरा समझाकर पथराव कर दिया था और इनके वाहन को रोकने लगे थे. जब इन लोगों ने अपने वाहन को रोका, तो भीड़ ने इनको वाहन से उतारा और डंडों व रॉड से पीटना शुरू कर दिया.

पथराव शुरू होते ही पुलिस को दी जानकारी

वहीं, जब ग्रामीणों ने इन पर पथराव किया और वाहन को रोकने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की. हालांकि भीड़ अनियंत्रित हो गई और पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.

उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर भी बोला हमला

ग्रामीणों के हमले में कासा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के अलावा जिले के एक सीनियर पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं. कुल मिलाकर इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इससे तीन दिन पहले इसी इलाके में कासा पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर आनंद काले, तीन पुलिस अधिकारी और डॉक्टरों पर भी हमला हो चुका है. ग्रामीणों ने इनको भी लुटेरा समझकर हमला किया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः मॉब लिंचिंग पर बोले अमित शाह- CRPC और IPC में करने वाले हैं बदलाव

एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इलाके में सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाई जा रही है? आखिर इतने सारे ग्रामीण एक साथ कैसे जमा हो गए? ग्रामीणों से भी इसको लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement