उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तैनात एक सिपाही भूमाफिया निकला. उसने फर्जीवाड़ा करके 22 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया. पीड़ित ने जब डीएम से न्याय की गुहार लगाई तो जांच कराई गई और पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. इसके बाद डीएम ने यूपी पुलिस को उस सिपाही को भूमाफिया घोषित कर दिया. मामला संज्ञान में आते ही डीआईजी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है.
आरोपी सिपाही सुंदरलाल यादव ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र के बांसी गांव का रहने वाला है. इस वक्त उसकी तैनाती जालौन जिले में है. डीएम मानवेन्द्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि सिपाही सुंदरलाल यादव ने खाकी का रौब दिखाकर फर्जीवाड़ा किया और 5 एकड़ जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करा ली. ऐसी तरह कई लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करके आरोपी सिपाही ने करीब 40 एकड़ भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया.
डीएम के मुताबिक नियमानुसार बुंदेलखंड में एक व्यक्ति अपने नाम अधिकतम 18 एकड़ कृषि योग्य जमीन ही लिखवा सकता है. लेकिन उसने सीमा से ज्यादा जमीन अपने नाम कराई थी. लिहाजा अब उसकी 22 एकड़ जमीन जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
उधर, इस मामले का संज्ञान लेते हुए झांसी के डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ राजेश राजा नामक शख्स ने डीएम ललितपुर मानवेन्द्र सिंह को शिकायत की थी.
जिसमें कहा गया था कि सिपाही सुन्दरलाल यादव ने वर्दी का रौब दिखाकर सीधे साधे किसानों की जमीन पर कब्जा किया है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 30 से 35 मुकदमे दर्ज हैं.