बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के एक और विधायक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. बेलहर से विधायक गिरधारी यादव पर झारखंड में देवघर के मोहनपुर थाना में हत्या के इरादे से एक युवक के अपहरण का केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जदयू विधायक गिरधारी यादव और उनके भाई लालधारी यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ मोहनपुर थाना में 24 वर्षीय युवक सचिन कुमार की हत्या के इरादे से अपहरण के आरोप में युवक के पिता महेन्द्र प्रसाद वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
17 जनवरी से लापता है पीड़ित युवक
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि मोहनपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रामपुर गांव निवासी सचिन 17 जनवरी से लापता है. उसके पिता ने आरोप लगाया है कि 17 जनवरी की दोपहर में उनका बेटा घर से बाहर घूमने निकला, लेकिन वह अब तक नहीं लौटा.
मामले की छानबीन कर रही है पुलिस
पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले खोजबीन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता पिता महेंद्र प्रसाद वर्मा बांका के चानन प्रखंड में 'प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष हैं.
दो जदयू विधायकों पर भी लगा आरोप
बताते चलें कि रविवार को जदयू की विधायक बीमा भारती पर अपने पति अवधेश मंडल को पुलिस हिरासत से भगाने का आरोप लगा था. वहीं, जदयू विधायक सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में एक दंपति से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. पुलिस इन दोनों मामलों की भी जांच कर रही है.