तेलंगाना के खम्मन जिले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को गिरफ्तार किया है. हेडमास्टर पर आरोप है कि वह कथित तौर पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता था और उनसे छेड़छाड़ करता था. पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार को पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजन आरोपी हेडमास्टर की करतूत से हैरान हैं. उन्होंने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा व्यक्त किया.
Khammam, Telangana: The Khammam police arrested a government school headmaster today on charges of sexually abusing and molesting children in the school. He was produced in the court and remanded into judicial custody.
— ANI (@ANI) July 9, 2019
रैगिंग मामला, हिरासत में 3 नाबालिग
वहीं, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 10वीं के एक छात्र से रैगिंग के मामले में तीन नाबालिगों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया. आरोप है कि इन नाबालिगों के द्वारा रैगिंग किए जाने से तंग आकर पीड़ित छात्र ने अपने घर पर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. तीनों नाबालिग पीड़ित छात्र के सहपाठी हैं. बाद में पुलिस ने इन नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट भेज दिया.
Telangana: Three minors taken into custody in connection with the incident where a 10th standard student attempted suicide at his residence in Hyderabad y'day, allegedly due to ragging at school. The juveniles are classmates with the victim. They've been sent to juvenile court
— ANI (@ANI) July 9, 2019
युवक ने अपनी महिला मित्र को मारा चाकू
इनके अलावा, तेलंगाना के राचकोंडा के चैतन्यपुरी इलाके में एक 22 साल के युवक ने अपनी महिला दोस्त पर चाकू से हमला कर आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल, दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, इस मामले पर पुलिस का कहना है कि हमें संदेह है कि लड़का लड़की से प्यार करता है, लेकिन उसके द्वारा उसे मना किए जाने पर आरोपी लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.
Telangana: A 22-yr-old man allegedly attempted suicide after stabbing his female friend at Chaitanyapuri in Rachakonda today; both admitted to hospital. Police say, "We suspect that boy was in love with the girl&after she rejected, he called her for final settlement & harmed her"
— ANI (@ANI) July 9, 2019