scorecardresearch
 

टेरर फंडिंग के मामले में NIA का खुलासा, वताली ने जुटाई करोड़ों की संपत्ति

टेरर फंडिंग के मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए कारोबारी जहूर वताली ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. एनआईए को पता चला है कि विदेशों में भी जहूर वताली की ने भारी संपत्ति अर्जित की है. एजेंसी उसके हवाला कनेक्शन की भी जांच कर रही है.

Advertisement
X
एनआईए की टीम ने जहूर को पिछले माह गिरफ्तार किया था
एनआईए की टीम ने जहूर को पिछले माह गिरफ्तार किया था

टेरर फंडिंग के मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए कारोबारी जहूर वताली ने पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. एनआईए को पता चला है कि विदेशों में भी जहूर वताली की ने भारी संपत्ति अर्जित की है. एजेंसी उसके हवाला कनेक्शन की भी जांच कर रही है.

कश्मीर में राजनीतिक पार्टियों से लेकर अलगाववादी नेताओं तक पहुंच रखने वाले कारोबारी जहूर वताली को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. तभी से एनआईए की टीम उससे पूछताछ कर रही है. एनआईए को पता चला है कि दिल्ली और पंजाब के अलावा यूके और दुबई में भी जहूर वताली की करोड़ों की प्रोपर्टी मौजूद है.

आजतक के पास जहूर वताली की संपत्ति की पूरी लिस्ट मौजूद है. जहूर की संपत्ति का खुलासा होने के साथ ही एनआईए अब वताली के हवाला कनेक्शन की जांच भी कर रही है. एनआईए को वताली के खिलाफ अलगावादियों को फंडिंग करने के सबूत भी मिले हैं.

Advertisement

जांच में पता चला है कि जहूर वताली को दिल्ली के पाक हाईकमीशन के अधिकारियों से मदद मिलती थी. मदद का पैसा कश्मीर के अलगाववादियों तक पहुंचाने के काम में भी वताली का हाथ था. एनआईए ने उन पाक अधिकारियों की पहचान भी कर ली है, जिनसे वताली मिलता था.

बताते चलें कि जहूर वताली कश्मीर का जाना माना कारोबारी है. उसकी घाटी में अच्छी खासी पकड़ है. एनआईए की मानें तो जहूर घाटी का सबसे बड़ा हवाला कारोबारी है. उसके संबंध में कई नेताओं और नौकरशाहों के साथ हैं. पिछले माह उसे टेरर फ़ंडिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement