बिहार के मोतिहारी के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कर्मचारियों के होश उस समय उड़ गए, जब भुगतान के लिए आया एक करोड़ का चेक फर्जी निकल गया. चेक जम्मू-कश्मीर के बारामुला शाखा से जारी हुआ है. इस चेक को बैंक में जाली चेक को जांचने के लिए लगे यूवी लैंप ने सही बताया था. चेक एक अगस्त को जारी किया गया है. बैंक मैनेजर ने इस मामले में मोतिहारी टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कर दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से पीएनबी मुख्य ब्रांच में मोतीलाल चौधरी के नाम से जारी 98 लाख 85 हजार का चेक क्लियरेंस के लिए आया. इतनी मोटी रकम के चेक को देखते ही क्लियरेंस के पहले बैंक चेक को लेकर संतुष्ट होना चाहता था. हर तरह के जांच के बाद चेक सही निकला. चेक जम्मू कश्मीर के बारामुला शाखा से जारी है और अमेजन ट्रेडिंग कम्पनी का चेक है. चेक बैंक मैनेजर के पास जांच के लिए पहुंचा.
बैंक मैनेजर ने चेक को बारीकी से देखा. उसका प्रिंट हल्के पानी से उड़ने लगा. बैंक मैनेजर ने चेक के पीछे लिखे नंबर के अलावा जम्मू कश्मीर शाखा और अमेजन ट्रेडिंग कंपनी से बात की, जिसके बाद स्पष्ट हो गया कि चेक फर्जी है. बैंक मैनेजर केएस मिश्रा ने बताया कि यह किसी बहुत बड़े गिरोह काम का लगता है. पुलिस ने इस मामले में अबतक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस मामले की जांच के लिए बड़े अधिकारियों को सूचित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार शर्मा ने बताया है कि इस मामले में तुरकौलिया से मोतीलाल और चिरैया से आसिफ इकबाल नाम दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. आसिफ इकबाल ने ही चेक मोतीलाल को दिया था. यह बात ध्यान में आई है कि अमेजन ट्रेडिंग कंपनी का संबंध टेरर फंडिंग से है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले का भी संबंध भी उससे हो सकता है. कुछ कारोबारियों की संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.