यूपी के पीलीभीत में एक दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी कि उसके पति ने उसकी अर्थी सजा दी. शादी के महज एक महीने के भीतर ही उसे गोली से उड़ा लिया. उसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना कोतवाली के नखासा मोहल्ले में बीते 20 जनवरी को नवल किशोर (30) की शादी संध्या (28) से हुई थी. शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नवल किशोर ने संध्या पर 315 बोर के तमंचे से फायर कर दिया.
गोली लगने से संध्या की मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान नवल किशोर ने खुद को भी गोली मार ली. नवदंपत्ति की मौत की खबर सुनते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक नवल किशोर का भाई वेदप्रकाश सभासद है. इलाके में नवदंपत्ति की मौत की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वारदात के पीछे की असल वजह तलाशने में जुटी है.