scorecardresearch
 

फरीदाबाद: टीचर ने डांटा तो नहर में छलांग लगा दी

टीचर की डांट से नाराज होकर एक छात्र ने फरीदाबाद की एक नहर में छलांग लगा दी. पुलिस के गोताखोर रात से छात्र की तलाश में जुटे हैं.

Advertisement
X
पुलिस के गोताखोर लगातार सूरज को तलाश कर रहे हैं
पुलिस के गोताखोर लगातार सूरज को तलाश कर रहे हैं

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अध्यापक की डांट से नाराज होकर एक छात्र नहर में छलांग लगा दी. इसके बाद से उस छात्र का कोई अता पता नहीं चल पाया है.

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद की भूड कालोनी निवासी राजेश्वर का 18 वर्षीय बेटा सूरज मॉर्डन विद्या मंदिर स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है. रोज की तरह वह मंगलवार को भी अपने स्कूल गया था.

स्कूल पहुंचने पर एक अध्यापक ने किसी बात पर उसे डांट लगा दी. सूरज इस बात से काफी डर गया और वह स्कूल से बाहर निकल गया. कुछ देर बाद उसने आगरा नहर में छलांग लगा दी.

छात्र के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और सूरज को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन बुधवार सुबह तक भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया.

Advertisement

पुलिस लगातार बच्चे को तलाशने में जुटी है. गोताखोर नहर में बच्चे की तलाश कर रहे हैं. उधर, पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement