गुडगांव पुलिस ने एक कोरियन कंपनी में लाखों के माल पर हाथ साफ करने वाले डकैतों को आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया. आरोपियों ने कंपनी में करीब 90 लाख रुपये के कीमती टूल पर डाका डाला था.
मामला गुडगांव के आईएमटी मानेसर का है. बीती 21 अक्टूबर को पांच से सात हथियारबंद बदमाशों ने कोरियन इंडिया टूलिंग कंपनी में बंदूक की नोक पर पहले गार्ड को बंधक बनाया और फिर इस वारदात को अंजाम दिया. वे बदमाश कंपनी के 90 लाख रुपये के कीमती टूल लेकर फरार हो गए थे. तभी से पुलिस इस केस को सुलझाने की कोशिश कर रही थी.
मामला विदेशी कंपनी में डकैती का था इसलिए गुड़गांव पुलिस की नाक का सवाल बना हुआ था. इसी बीच गुड़गांव पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के बारे में ख़बर लगी. जिसके बाद पुलिस ने डकैती से जुड़े एक के बाद एक पांच बदमाशों को आईएमटी मानेसर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया.
गुडगांव के डीसीपी क्राइम की मानें तो इस वारदात का मास्टरमाइंड यूपी के कानपुर के रहने वाला है. वह आईएमटी के एक प्लांट को किराए पर लेकर टूल कटिंग का काम करता है. उस मास्टरमाइंड पर पहले भी 2 कंपनियों में इसी तरह की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. बहरहाल, गुड़गांव पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर कुछ अन्य मामलों के खुलासे का दावा भी कर रही है.