scorecardresearch
 

पूर्व पति को लेकर प्रेमी से होता था झगड़ा, चाकू से गोदकर मार डाला

बीते सोमवार को पुलिस ने 42 वर्षीय दिलीप परमार की लाश बरामद की थी. उसका मर्डर चाकू मारकर किया गया था. उसके शरीर पर चाकू के वार के कई निशान थे.

Advertisement
X
पुलिस अब आरोपी महिला की तलाश कर रही है (सांकेतिक चित्र)
पुलिस अब आरोपी महिला की तलाश कर रही है (सांकेतिक चित्र)

गुजरात के राजकोट शहर में कत्ल का एक संगीन मामला सामने आया है. जहां से पुलिस ने 2 दिन पहले एक शख्स की लाश बरामद की थी. इस मामले में तमाम छानबीन के बाद पुलिस मृतक की पूर्व पत्नी को आरोपी बनाया. दरअसल, उसी ने चाकू से अपने पति का कत्ल किया था.

हत्या की यह घटना राजकोट के नवागाम क्वार्टर्स की है. जहां एक घर से सोमवार को पुलिस ने 42 वर्षीय दिलीप परमार की लाश बरामद की थी. उसका मर्डर चाकू मारकर किया गया था. उसके शरीर पर वार के कई निशान थे. पुलिस के लिए हैरानी की बात ये थी कि वो घर दिलीप नहीं बल्कि सुरेश दर्जी का था, जहां दिलीप की पूर्व पत्नी कुसुम किराए पर रहती थी.

पुलिस को जांच में पता चला कि दिलीप और कुसुम के बीच काफी पहले तलाक हो चुका था. तभी से वह सुरेश के मकान में रह रही थी. दिलीप की लाश कुसुम के घर से मिली. लिहाजा, पुलिस के शक की सुई कुसुम की तरफ घूम गई. पुलिस को शक था कि कुसुम के साथ इसमें अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

पुलिस का शक और बढ़ गया, जब हत्या की इस वारदात के बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं चला. साफ थी कि वह फरार हो चुकी थी. इसी के चलते पुलिस ने पहले उसके मकान मालिक सुरेश दर्जी को गिरफ्तार कर लिया. सुरेश से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह कहीं बाहर गया हुआ था. एक पड़ोसी ने उसे बताया कि उसके मकान से तेज दुर्गंध आ रही है.

सुरेश के मुताबिक जब वह लौटकर आया तो उसने कुसुम के कमरे में ताक-झांक की तो वहां उसे दिलीप की लाश दिखाई दी. इसके फौरन बाद उसने कुसुम को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना. वह किसी को बता रही थी कि उसने अपने पूर्व पति को रास्ते से हटा दिया है.

पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ कि दिलीप से तलाक के कुसुम के संबंध जशा जोशी नामक शख्स के साथ हो गए थे. लेकिन उनके बीच दिलीप को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. इसी बात से तंग आकर दोनों ने दिलीप के कत्ल की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचा दिया.

अब पुलिस कुसुम को तलाश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी की लिए टीम बनाई गई है. जबकि सुरेश दर्जी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement