scorecardresearch
 

कोलकाता के अमेरिकी सेंटर पर हुए हमले में शामिल संदिग्ध आतंकी अरेस्ट

बिहार के गया में शुक्रवार रात एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. गुजरात एटीएस, झारखंड पुलिस और बिहार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकी को गिरफ्तार किया है. गुजरात एटीएस देर रात ही आतंकी को अपने साथ गुजरात ले गई.

Advertisement
X
गुजरात ATS देर रात ही संदिग्ध आतंकी को ले गई अपने साथ
गुजरात ATS देर रात ही संदिग्ध आतंकी को ले गई अपने साथ

बिहार के गया में शुक्रवार रात एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है. गुजरात एटीएस, झारखंड पुलिस और बिहार पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आतंकी को गिरफ्तार किया है. गुजरात एटीएस देर रात ही आतंकी को अपने साथ गुजरात ले गई.

गिरफ्त में आए संदिग्ध आतंकी का नाम मोहम्मद सरवर बताया जा रहा है. मोहम्मद सरवर को गया जिले के नीमचक बथानी इलाके से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद सरवर साल 2002 में कोलकाता के अमेरिकन सेंटर पर हुए  हमले में शामिल था. सरवर काफी वर्षों से फरार चल रहा था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में गुजरात एटीएस ने मोहम्मद हसन नाम के एक आतंकवादी को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया था. उसी की निशानदेही पर कल देर रात गया में छापेमारी करते हुए संदिग्ध आतंकी मोहम्मद सरवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मोहम्मद हसन भी अमेरिकन सेंटर धमाके में शामिल था.

Advertisement

गया की एसएसपी गरिमा मलिक ने इस बात की पुष्टि की है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि साझा ऑपरेशन के तहत गुजरात एटीएस, झारखंड पुलिस और गया पुलिस ने शुक्रवार देर रात मोहम्मद सरवर को गिरफ्तार किया था. मोहम्मद सरवर को गिरफ्तार करने के बाद गुजरात एटीएस उसे अपने साथ लेकर चली गई.

Advertisement
Advertisement