पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बीते दो दिन में करीब 175 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी इस महीने बलूचिस्तान के एक अस्पताल में हुए एक आत्मघाती हमले में 74 लोगों की मौत के बाद शुरू किए गए अभियान के तहत की गई है.
पाकिस्तान के ‘काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट’ के एक बयान में कहा गया कि पंजाब में बीते दो दिन में खोजी अभियान के तहत 175 से अधिक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं.
काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के बयान में कहा गया कि संदिग्ध आतंकी अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य हैं. पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की जा रही है.
बलूचिस्तान के अस्पताल में आत्मघाती हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों के खिलाफ अभियान चला रही हैं. उसी के तहत आगे भी संदिग्धों की धरपकड़ जारी रहेगी.