यूपी के ग्रेटर नोएडा में दिल दहलाने देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां तीन कार सवार लोगों ने एक युवक की दोनों हाथों की उंगलियां काट दी. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने उन तीनों को कुलेसरा जाने का रास्ता नहीं बताया था. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों आरोपी फरार हैं.
यह सनसनीखेज घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-143 की है. सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-143 में 25 वर्षीय अनिल सड़क के किनारे पर खड़ा था. तभी वहां एक ऑल्टो कार आकर रुकी. कार सवार तीन लोगों ने अनिल से कुलेसरा जाने का रास्ता पूछा. अनिल उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया.
इस बात पर उन 3 लोगों ने अनिल को अपनी कार में डाल लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद तीनों कार सवार कुलेसरा गांव जा पहुंचे और वहां उन तीनों ने चारा काटने की मशीन से अनिल के दोनों हाथों की उंगलियां काट दीं. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद अनिल को नोएडा के सेक्टर 137 में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे दिल्ली के हॉस्पिटल में रैफ़र कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसके दोनों हाथों की उंगलियां कटी हुई हैं. खून भी काफी बह गया है. उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित के मुताबिक वह आरोपियों को जानता भी नहीं है. इसलिए पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.