scorecardresearch
 

राजीनामा न करने पर आरोपी ने रेप पीड़िता की उंगलियां काटी

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक गांव में रेप के एक 45 वर्षीय आरोपी ने पीड़ित महिला के एक हाथ की उंगलियों को इसलिए काट डाला क्योंकि उसने उससे राजीनामा करने से इनकार कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की घटना
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की घटना

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक गांव में रेप के एक 45 वर्षीय आरोपी ने पीड़ित महिला के एक हाथ की उंगलियों को इसलिए काट डाला क्योंकि उसने उससे राजीनामा करने से इनकार कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी पी.एन. साहू ने बताया कि आरोपी कुंवरलाल को सोमवार की रात को टीकमगढ़ में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. सोमवार शाम को 27 वर्षीय पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के सामने पेश हुई और अपने दायें हाथ की कटी हुई दोनों उगलियां दिखाईं.

पीड़िता के मुताबिक, अक्तूबर 2014 में कुंवरलाल ने गांव में महिला के साथ रेप किया था. इसके बाद जेरौन थाने में केस दर्ज हुआ था. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. आवेदन में पीडिता ने कहा कि कुंवरलाल पिछले महीने ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ. इसके बाद से ही वह प्रकरण में समझौता करने के लिए दबाव डाल रहा था.

ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था. पीड़िता ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि धमकाने की लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कुंवरलाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार को दो साथियों महेन्द्र और बृगभान के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उंगलियां काट दीं.

Advertisement
Advertisement