गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब और हैरान करने मामला सामने आया है. गाजियाबाद में एक लड़की एक दूसरी लड़की के साथ घर छोड़ कर भाग गई. बताया जा रहा है कि दोनों लड़की आपस में एक दूसरे को पति-पत्नी कहा करते थे. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पटेल नगर इलाके की एक 22 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई. लापता होने के कुछ दिन बाद परिवार के पास उस लड़की का मैसेज आता है जिसमें आईएएस बनकर लौटने की बात कहती है. गायब लड़की के एक दूसरी लड़की से प्रेम संबंध के चलते यूं गायब होना समलैंगिक संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है. पीड़ित परिवार ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
घर से लड़की के अचानक गायब होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने घर में एक कमरा एक लड़की को किराए पर दिया था. उस लड़की का नाम शोभा था और वह बुलंदशहर की रहने वाली थी. वहीं पीड़ित परिवार की बेटी का नाम राधिका था. जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है. किराएदार शोभा और राधिका की धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हो गई. राधिका को शोभा प्यार से मेडी कहती थी. इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई.
डायरी में लिखा अपने रिश्ते का सच
उनके रिश्ते को लेकर परिवार वालों को सिर्फ शक था पर उनका शक सच में बदल गया जब उन्होंने किरायदार शोभा की लिखी डायरी पड़ी. पीड़ित मां के अनुसार इस लड़की को उन्होंने अपने यहां किराए पर रखा था वह डायरी लिखने की शौकीन थी और उसने उस डायरी में अपने और राधिका के रिश्ते की बात कही थी और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं और वहीं शोभा ने ये सभी बातें उसने एक डायरी में भी लिखी थीं.
राधिका 6 दिन पहले घर से बैंक के लिए निकली थी जिसके बाद वो अचानक गायब हो गई. जिसके बाद राधिका ने अपने परिवार को मैसेज के जरिए बताया कि वो आईएएस अफसर बनने के बाद वापिस आएगी वो भी काफी हैरान करने वाला है. राधिका के बारे में पता चला है कि वो खुद भी किरायदार शोभा के साथ देखी गई है, जिसके चलते ये आशंका जताई जा रही है कि दोनों लड़कियां समलैंगिक रिश्तों के चलते गायब हुई हैं.
शोभा राधिका को अपना पति कहती थी
बताया जा रहा है कि किरायदार शोभा, राधिका को अपना पति कहा करती थी. और एक लड़के की तरह जिंदगी जीने लगी थी. दोनों का प्यार बढ़ता देखकर घरवालों ने शोभा को अपने यहां किराए पर रखने से मना कर दिया और उसे घर से से बाहर निकाल दिया. लेकिन उसके बाद भी इनका एक दूसरे से मिलना जुलना बंद नहीं हुआ. वे दोनों लगातार एक दूसरे से मिलते-जुलते रहे. जिसके बाद एक दिन राधिका की मां ने राधिका को चेक देते हुए अपने पापा की सैलरी में से पैसे निकाल कर लेकर आने के लिए कहा और राधिका अपने ट्यूशन के बहाने घर से तो निकली लेकिन उसके बाद अभी तक घर नहीं लौटी.
गायब होने के बाद भेजा मैसेज
युवती के गायब होने के कुछ समय बाद ही एक मैसेज आता है. जिसमें उसने अपनी छोटी बहन को वॉट्सऐप मैसेज कर कहा कि मैं आप सब से बहुत दूर जा रही हूं. और मैं आईएएस ऑफिसर बनकर ही लौट कर आऊंगी. साथ उसने अपनी छोटी बहन की शादी में आने का वादा भी किया.
बहरहाल पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से नाखुश है. परिवार का आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है. उनकी मांग है कि बेटी का जल्द खोजा जाए. साथ ही लड़की के परिवार को किसी अनहोनी की चिंता जताते हुए पीड़ित परिवार पुलिस की कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटी है.