scorecardresearch
 

गाजियाबादः फाइव स्टार होटल में जर्मन नागरिक से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

यूपी के गाजियाबाद जिले में एक फाइव स्टार होटल में एक विदेशी के साथ अश्लील हरकत और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विदेशी पीड़ित की शिकायत पर फौरन मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में एक फाइव स्टार होटल में एक विदेशी के साथ अश्लील हरकत और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विदेशी पीड़ित की शिकायत पर फौरन मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

घटना गाजियाबाद के कौशाम्बी इलाके की है. जहां एक पांच सितारा होटल के कमरा नंबर 409 में 55 बर्षीय जर्मन नागरिक ठहरा था. बीते मंगलवार की शाम होटल मैनेजर पवन जोशी की ओर से उसे एक मेल मिला, जिसमें होटल का कमरा खाली करने के बारे में पूछा गया था. जर्मन नागरिक ने मेल पर जवाब देते हुए बताया कि वह 4 मई को जर्मनी लौटेंगे.

पीड़ित विदेशी का आरोप है कि मेल का जवाब देने के बावजूद पवन जोशी उनके रूम में घुस आए और कमरा खाली करने की बात कहने लगे. बातचीत के दौरान आरोपी मैनेजर ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की. तब जर्मन नागरिक ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की.

Advertisement

इस मामले में जर्मन नागरिक की शिकायत के आधार पर सेल्स मैनेजर पवन जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 323 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना से आहत जर्मन नागरिक ने पुलिस शिकायत की है.शिकायत के अनुसार होटल मैनेजर ने उसके निजी अंगों को छुआ और उनके साथ छेड़छाड़ की. जर्मन नागरिक ने पहले होटल के रिसेप्शन पर मामले की शिकायत की और उसके बाद पुलिस थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई.

पुलिस होटल के स्टाफ से पूछताछ कर रही है. जर्मन नागरिक पिछले कई दिनों से होटल में ठहरा हुआ था और 4 मई को होटल से जाने वाला था. जर्मन नागरिक ने ईमेल के जरिए होटल को इस बारे में सूचना भी दी थी. नामी होटल में ऐसी घटना होटल मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े करती है.

करीब दो साल पहले भी कौशांबी के इसी पांच सितारा होटल में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी. कारोबारी के साथ एक युवती भी होटल में आई थी. इस घटना को लेकर भी होटल लंबे समय तक विवादों में रहा था.

Advertisement
Advertisement