scorecardresearch
 

कत्ल के बाद लाश के पास डांस, फिर FB LIVE पर इकबाल-ए-जुर्म

पहले सरे बाजार दुश्मन का कत्ल और फिर फेसबुक पर लाइव अपना इकबाल-ए-जुर्म. जी हां, ये कहानी है पंजाब के संगरूर की, जहां गैंगवार की कुछ ऐसी ही सूरत दिखाई दी है. बबली रंधावा नामक जिस शख्स पर कत्ल का इल्जाम है, वह फेसबुक पर असलहों के साथ खुलेआम कत्ल की कहानी सुना रहा है. पुलिस सांप गुजरने के बाद लकीर पीट रही है.

Advertisement
X
गैंगस्टर दलविंदर सिंह उर्फ बबली रंधावा
गैंगस्टर दलविंदर सिंह उर्फ बबली रंधावा

पहले सरे बाजार दुश्मन का कत्ल और फिर फेसबुक पर लाइव अपना इकबाल-ए-जुर्म. जी हां, ये कहानी है पंजाब के संगरूर की, जहां गैंगवार की कुछ ऐसी ही सूरत दिखाई दी है. बबली रंधावा नामक जिस शख्स पर कत्ल का इल्जाम है, वह फेसबुक पर असलहों के साथ खुलेआम कत्ल की कहानी सुना रहा है. पुलिस सांप गुजरने के बाद लकीर पीट रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह संगरूर के लौंगोवाल में एक 25 साल के लड़के का 5 लोगों ने मिलकर कत्ल कर दिया. उन पांचों ने उसे 5 गोलियां मारीं. जब उन्हें तसल्ली हो गई कि वो इंसान मर चुका है तो वो सब लाश के पास ही नाचने गाने लगे. उसी तरह नाचते ही पुलिस को चुनौती देते हुए चार फेसबुक लाइव भी किये. ये पांचों लोग गैंगस्टर हैं.

Advertisement

इस गैंग का मुखिया दलविंदर सिंह उर्फ बबली रंधावा. बबली अभी हाल ही में एक दूसरे केस में बेल पर जेल से छूटकर आया था. मृतक का नाम हरदेव सिंह. बताया जा रहा है कि हरदेव ने बबली को 5 लाख रुपये उधार दिए थे. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था. बबली ने हरदेव को रास्ते ही हटा दिया. फेसबुक लाइव में बबली ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है.

 

Advertisement
Advertisement