महाराष्ट्र के पुणे में रिश्तों के बीच कत्ल की एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आई है. यहां एक जीजा ने अपनी दूसरी शादी का भंडाफोड़ होने के डर से अपनी ही साली की मौत की नींद सुला दिया. उसकी लाश को टूरिस्ट कार में लेकर दो दिनों तक घूमता रहा. मौका देखकर जमीन में दफना दिया और एक महीने के बाद लाश को जमीन से निकालकर जला दिया. इस मामले की जांच के दौरान कत्ल की खौफनाक राज का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी को पुणे के स्वारगेट पुलिस स्टेशन में अश्विनी परदेशी नामक लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था. पिछले एक महीने से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. अचानक 10 फरवरी को अश्विनी की बड़ी बहन स्वाति ताकभाते ने थाने में अपने पति के खिलाफ अश्विनी के अगवा करने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी गोविंद तकभाते को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
ACP डॉ. शिवाजी पवार ने बताया कि अश्विनी परदेशी को उसके जीजा की दूसरी शादी के बारे में मालूम हो चुका था. वो इस राज को छुपाए रखने के लिए जीजा से पैसे मांगती थी. जनवरी के पहले हफ्ते में ऐसे ही पैसे देने के बहाने जीजा ने उसे पुणे के पास बाबदेव घाट ले गया. गाड़ी में ही डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाने के बाद उसने 6 जनवरी को अश्वीनी की बहन के साथ थाने जाकर गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. इसके बाद से पुलिस जांच कर रही थी.
स्वाति ताकभाते की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला तो दंग रह गए. अश्विनी और गोविंद के मोबाइल का लोकेशन एक ही जगह आया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. गोविंद ने पुलिस को बताया कि उसने अश्विनी की हत्या करके घरवालों को गुमराह करने के लिए मुंबई से एक दोस्त से फोन करवाया था कि अश्विनी की शादी हो चुकी है. वह पति के साथ खुश है. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की खोज कर रही है.