एक पिता ने अपनी 6 महीने की बेटी की हत्या कर दी. पत्नी से लड़ाई के बाद उसने बेटी को जमीन पर पटक दिया. पिता फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कांडी इलाके में रहने वाले एक शख्स की उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई. इस दौरान उसने गुस्से में अपनी 6 महीने की बेटी को जमीन पर पटक दिया और फरार हो गया.
पुलिस के अनुसार, बेटी पैदा होने के बाद से ही शख्स अपनी पत्नी को पीटता था. शुक्रवार सुबह उसने बेटी को जमीन पर पटक दिया. आनन-फानन में बच्ची की मां ने उसे वर्धमान मेडिकल कॉलेज में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मां की शिकायत पर सालार पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.