यूपी के महोबा जिले में किसानों द्वारा पुलिस पर पथराव और फायरिंग के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. किसानों ने ओला गिरने से तबाह हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाइवे जाम किया था. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, बीती शाम बुन्देलखण्ड के किसानों पर कहर बनकर टूटी है. महोबा में भी ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. हजारों हेक्टेयर की फसल खेतों में ही जमींदोज हो गयी है. इस ओलावृष्टि से तबाह फसलों को लेकर सैकड़ों किसान आंदोलित होकर सड़कों पर उतर आए थे. हाइवे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.
ऐसे ही लाड़पुर गांव के पास किसान सड़क पर जाम लगाए हुए थे. चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत की गाड़ी कुछ समर्थकों के साथ वहां पर आ गई. विधायक की गाड़ी को देख सपा-बसपा के कुछ नेताओं ने किसानों के साथ खड़ी भीड़ को उग्र प्रदर्शन के लिए उकसा दिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिसबल पर हमला बोल दिया.
कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों और एसपी पर पत्थरों से हमला बोल दिया. किसानों के जाम का कुछ अराजकतत्वों ने फायदा उठाया और भीड़ को उकसा दिया. देखते ही देखते भीड़ आपे से बाहर हो गई और पुलिस पर ही पथराव करने लगी. इस बीच पुलिस ने खुद को बचाने का प्रयास करने लगी. भीड़ पर लाठी चार्ज किया गया.
एसपी एन कोलांचि के आदेश पर भीड़ को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. तब जाकर जाम खुलवाया जा सका. एसपी बताते है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस और किसानों की सुरक्षा को लेकर भीड़ पर हवाई फायरिंग की गई. एसपी की सुरक्षा में तैनात तीन कांस्टेबल पथराव के चलते घायल हो गए थे.