श्रीनगर के सीआरपीएफ मुख्यालय पर सोमवार को आतंकियों के खिलाफ शुरू हुआ एनकाउंटर लगभग 30 घंटे बाद भी जारी है. सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे जब आतंकियों ने सीआरपीएफ मुख्यालय की बढ़ने की तरफ सोचा, तब सीआरपीएफ के एक जवान की मुस्तैदी ने उन्हें अंदर घुसने से रोका और वहां से खदेड़ दिया.
कॉन्स्टेबल रघुनाथ घैत जो कि सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन पर संतरी की पोस्ट पर मुस्तैद हैं, सोमवार को उनकी ही चतुराई ने अनहोनी होने से रोकी. जिसकी तारीफ सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने भी खुले दिल से की है.
27 वर्षीय रघुनाथ उस दौरान मुख्यालय के बाहर ही ड्यूटी कर रहे थे, जब उन्होंने आतंकियों को हाथ में हथियार लेते हुए मुख्यालय में आते हुए देखा. और उन्होंने आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी.
भटनागर ने बताया कि हमारे संतरी ने आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों को देखा, और उन पर फायरिंग की. जिसके बाद ही हमने अपनी क्विक रिएक्शन टीम को भेजा, जिसके बाद आतंकी बिल्डिंग में छुप गए. भटनागर ने कहा कि इस लड़के की वजह से कई लोगों की जिंदगी बच गई, अगर आतंकी अंदर घुस जाते तो अनहोनी काफी बड़ी हो सकती थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी एसपी वैद्य ने भी संतरी रघुनाथ की तारीफ की है. उनका कहना है कि लड़के की होशियारी के कारण ही आतंकी अपने मिशन को अंजाम देने में नाकाम रहे. सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि रघुनाथ को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया जाएगा, हालांकि ये प्रक्रिया एनकाउंटर खत्म होने के बाद ही शुरू होगी. 27 वर्षीय रघुनाथ महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के नंदुरा गांव का रहने वाला है.
एनकाउंटर के दूसरे दिन आतंकियों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. सुरक्षाबलों ने करन नगर के आस-पास के इलाके को घेरा हुआ है. आपको बता दें कि जिस बिल्डिंग में आतंकी छुप कर बैठे हैं, वह बिल्कुल नई बनी है. इसी कारण से अभी बिल्डिंग की खिड़कियों में शीशे नहीं है, इसलिए ड्रोन के जरिए अंदर की तस्वीरें भी साफ दिख सकती है.