scorecardresearch
 

श्रीनगर: सतर्क जवानों ने विफल किया CRPF मुख्यालय पर हमला, 10 UPDATES

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार सुबह श्रीनगर के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर पर हमला करने की कोशिश की. सीआरपीएफ ने इस हमले को नाकाम कर दिया. इसके बाद सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने करन नगर इलाके में एनकाउंटर शुरू कर दिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.  एक जवान शहीद हो गया.

Advertisement
X
श्रीनगर में ऑपरेशन
श्रीनगर में ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार सुबह श्रीनगर के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर पर हमला करने की कोशिश की. सीआरपीएफ ने इस हमले को नाकाम कर दिया. इसके बाद सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने करन नगर इलाके में एनकाउंटर शुरू कर दिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.  एक जवान शहीद हो गया.

इस मुठभेड़ पर बड़े UPDATE-

- श्रीनगर में सीआरपीएफ मुख्यालय पर हमला करने आए थे आतंकी. लेकिन सतर्क जवानों ने फायरिंग कर उन्हें खदेड़ दिया.

-मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद.

- दो इमारतों में आतंकियों के छिपने की आशंका. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है.

- आतंकियों ने  सुबह करीब 4.30 बजे की हमला करने की नाकाम कोशिश.

- श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी एके-47 से लैस थे और आर्मी कैंप की ओर बढ़ रहे थे.

Advertisement

- सीआरपीएफ कैंप में तैनात संतरी ने देखते ही गोली चलाई जिसके बाद आतंकी भाग निकले.

- SMHS अस्पताल के पास ही सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन का हेडक्वार्टर है.   

LIVE: श्रीनगर में CRPF मुख्यालय पर हमला विफल, दो आतंकियों को सेना ने घेरा

- सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों की तलाश में चलाया सर्च ऑपरेशन .

- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंरिक सुरक्षा को लेकर शाम 4 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.

- बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह सचिव, IB चीफ, रॉ चीफ सहित, गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी होंगे शामिल.

बता दें कि सुंजवां आर्मी कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला किया था. सुंजवां आर्मी कैंप में हुई फायरिंग में 5 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में प्रेग्नेंट महिला घायल हो गई थी. अब उसने आर्मी हॉस्पिटल में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. साजदा की पीठ पर गोली लग गई थी. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ. पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का झंडा भी मिला. आतंकी सेना की वर्दी में आए थे.

Advertisement
Advertisement