scorecardresearch
 

सास-बहू को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट की वारदात

दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला और उसकी बहु को बंधक बनाकर दो घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को चाकू मारा और दोनों के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा डाल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली के जगतपुरी इलाके की वारदात
दिल्ली के जगतपुरी इलाके की वारदात

दिल्ली के जगतपुरी इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला और उसकी बहु को बंधक बनाकर दो घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को चाकू मारा और दोनों के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा डाल दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जगतपुरी इलाके में सोमवार की देर रात घर के अंदर एक चोर ने बुजुर्ग महिला और उसकी बहु को बंधक बनाकर लूटपाट किया. घर के और आसपास के लोगों को वारदात का पता न चले, इसके लिए घर में टीवी चलाकर आवाज तेज कर दिया. बुजुर्ग महिला ने जब लूट का विरोध किया तो उसके ऊपर चाकू से हमला करके गला दबा दिया.

पीड़िता के अनुसार, घर में करीब दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश आराम से वहां से निकल गए. इसके बाद उन दोनों ने मुंह से कपड़ा हटाकर शोर मचाया. पड़ोसी वहां पहुंच कर पुलिस को सूचित किए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शक जताया जा रहा है कि की चोर छत के रास्ते से आकर वारदात को अंजाम दिए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement