scorecardresearch
 

दिल्लीः सम्मोहन गैंग ने दिनदहाड़े महिला को लूटा

दिल्ली में सम्मोहन गैंग का एक और कारनामा सामने आया है, जहां इस गैंग ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके सोने के गहने लूट लिए. महिला को जब तक इस बात का एहसास हुआ, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

दिल्ली में सम्मोहन गैंग का एक और कारनामा सामने आया है, जहां इस गैंग ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके सोने के गहने लूट लिए. महिला को जब तक इस बात का एहसास हुआ, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.

मामला दिल्ली के कालीबाड़ी मार्ग का है. वहां रहने वाली महिला शकुला देवी दवा लेने केमिस्ट की दुकान पर जा रही थी. तभी रास्ते में पुलिस की वर्दी में आए एक शख्स ने उसे रोक लिया और अपने बड़े साहब के पास चलने के लिए कहा. महिला उसके साथ साहब के पास गई.

जहां उस शख्स ने महिला को लूट से बचने की हिदायत दी और अपने गहने उतारकर एक कागज में रखने के लिए कहा. महिला ने पुलिस की वर्दी में मौजूद उस शख्स की बात मान ली. और उनके दिए हुए कागज में ही अपने सोने की 6 चूडियां उतार कर रख ली.

Advertisement

उसके बाद महिला को याद नहीं कि उसके साथ क्या हुआ. जब महिला को होश आया तो उसने पाया कि वो पुलिसवाले दोनों शख्स गायब थे. और उसकी चूडियां भी उसके पास नहीं थी. तब जाकर महिला को सारा मामला समझ में आया.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस काम को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि सम्मोहन गैंग है. जो कभी भिखारी, कभी जोगी तो कभी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को अपना शिकार बनाता है. पुलिस काफी समय से इस गैंग के लोगों को तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement