दिल्ली के वीआईपी इलाके गोल मार्केट के काली वाड़ी मार्ग के पास में दिनदहाड़े एक महिला को सम्मोहित कर उसकी ज्वैलरी लूटने की वारदात सामने आई है. पीड़िता दवा लेने मेडिकल शॉप पर जा रही थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नार्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, गोल मार्केट के काली वाड़ी मार्ग के पास केन्द्रीय आवासिय परिसर में रहने वाली महिला अपने बच्चे की दवा लेने के लिए केमिस्ट शॉप पर जा रही थी. रास्ते मे दो लोग खुद को दिल्ली पुलिस का बताकर उसको एक शख्स के पास ले गए. उसने आईकार्ड दिखाते हुए खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया.
उस फर्जी पुलिसवाले ने महिला से कहा कि वह अपना ज्वैलरी उतारकर अपने पर्स में रख ले. इसके बाद उसको सम्मोहित करके उन लोगों ने उससे ज्वैलरी लूट ली. महिला को जब होश आया, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.