scorecardresearch
 

मुंबई में भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा बढ़ी

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में उन कुछ स्थानों पर ‘हाई अलर्ट’ रखा है, जहां बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. यह कदम इन इलाकों में संभावित आतंकी हमलों की खुफिया जानकारी के बाद उठाया गया है.

Advertisement
X
हमले की सूचना के बाद पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है
हमले की सूचना के बाद पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में उन कुछ स्थानों पर ‘हाई अलर्ट’ रखा है, जहां बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचते हैं. यह कदम इन इलाकों में संभावित आतंकी हमलों की खुफिया जानकारी के बाद उठाया गया है.

महाराष्ट्र सरकार के खुफिया विभाग (SID) आशंका जताई थी कि मुंबई के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आतंकी हमला कर सकते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सुरक्षा समीक्षा बैठक में मुंबई के उन इलाकों में सुरक्षा इंतजान कड़े किए जाने का फरमान जारी कर दिया.

बैठक में शामिल हुए एक अधिकारी ने बताया कि एसआईडी से मिली संभावित आतंकी हमले की सूचना के बाद मुंबई पुलिस से उन सभी स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया जहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. गेटवे ऑफ इंडिया, पांच और सात सितारा होटलों जैसे स्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

अधिकारी ने बताया कि अगले 15 दिन तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. इसके बाद एक अन्य सुरक्षा समीक्षा बैठक होगी. यदि एक पखवाड़े बाद भी खतरे का जोखिम बरकरार रहता है तो हम सुरक्षा इंतजाम जारी रखेंगे. प्रतिष्ठानों पर हमले के खतरे की बात पेरिस में हुए भीषण आतंकी हमलों के मद्देनजर कही गई है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement