scorecardresearch
 

जयपुर: पाकिस्तानी शहर का सेट लगाने पर शूटिंग के दौरान तोड़फोड़

राजस्थान में फिल्म सेट को तोड़ कर सस्ता प्रचार पाने का फैशन बन गया है. अभी पद्मावती फिल्म का सेट तोड़ने और संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जयपुर में एक एड फिल्म वेलकम टू लाहौर का सेट कुछ लोगों ने इसलिए तोड़ दिया क्योंकि पाकिस्तानी शहरों का सेट लगाया गया था.

Advertisement
X
जयपुर में एक संगठन के लोगों ने की तोड़फोड़
जयपुर में एक संगठन के लोगों ने की तोड़फोड़

राजस्थान में फिल्म सेट को तोड़ कर सस्ता प्रचार पाने का फैशन बन गया है. अभी पद्मावती फिल्म का सेट तोड़ने और संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि जयपुर में एक एड फिल्म वेलकम टू लाहौर का सेट कुछ लोगों ने इसलिए तोड़ दिया क्योंकि पाकिस्तानी शहरों का सेट लगाया गया था.

वेलकम टू लाहौर फिल्म का दृश्य फिल्माने के लिए सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट के चांदनी चौक को लाहौर बनाया गया था. इसके लिए जगह-जगह ऊर्दू में बैनर और पोस्टर दिवारों पर और खंभों पर लगाए गए थे. पुराने जयपुर शहर को पाकिस्तानी शहर बनाने से नाराज धरोहर बचाओ समिति के लोग मौके पर पहुंच गए.

उन लोगों ने सारे बैनर-पोस्टर फाड़ दिए. इनका कहना था कि जयपुर में पाकिस्तानी शहर नही बनने देंगे. तमाशा देख लोग पहुंच गए और नारेबाजी भी शुरू कर दी. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद बढ़ता देख शूटिंग को बंद करवा दिया. हालांकि फिल्म की य़ूनिट के साथ मारपीट नहीं की गई.

Advertisement

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शूटिंग की इजाजत ली गई थी और एड फिल्म की शूटिंग यूनिट ने खत्म कर ली थी. इसके बाद ही कुछ लोगों ने बैनर-पोस्ट फाड़े थे. दोनों ही तरफ से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है. यदि इस मामले में कोई तहरीर मिलती है, तो आरोपी पक्ष पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement