scorecardresearch
 

बाहुबली 2 के साथ होगा प्रभास की अगली फिल्म का टीजर रिलीज

प्रभास की अगली फिल्म का टीजर बाहुबली 2 को साथ रिलीज होने वाला है. यह फिल्म तीन भाषाओं में बनाई जा रही है.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

'बाहुबली' में शीर्षक भूमिका निभाने वाले प्रभास जल्द ही फिल्म 'साहो' में नजर आएंगे. यह एक हाईटेक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी.

पूरे भारत में जिस रफ्तार के साथ 'बाहुबली 2' की अपेक्षाएं बढ़ रही हैं, उसी गति के साथ प्रभास के प्रशंसक उनकी अगली फिल्म का अभी से इंतजार कर रहे हैं. 'बाहुबली' में शीर्षक भूमिका के चित्रण के बाद प्रभास का नाम हर किसी की जुबान पर चिपक गया है.

'बाहुबली 2' को लेकर खुला राज, ऐसे होगा फिल्म का अंत

'साहो' में रोमांस और थ्रिलर एक साथ देखने मिलेगा. जितना दिलचस्प है फिल्म का टाइटल और लीड एक्टर, उतने ही दिलचस्प फिल्म से जुड़े बाकी कलाकार भी हैं, जिनमें भारतीय फिल्मों के कुछ बड़े नामों शामिल हैं. IV क्रिएशन प्रोडक्शन की प्रस्तुति 'साहो' का निर्माण वम्सी और प्रमोद द्वारा किया जा रहा है. फिल्म को सुजीत डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को देश के बाहर और भीतर स्थानों पर फिल्माया जा रहा है.

Advertisement

फिल्म से निकल खाने की थाली में पहुंची 'बाहुबली' की टीम

फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय म्यूजिक देंगे और गाने अमिताभ भट्टाचार्य लिखेंगे. 'साहो' को हिंदी, तमिल और तेलगू में एक साथ शूट किया जा रहा है. 'बाहुबली 2' के साथ फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement