scorecardresearch
 

बदमाश ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला

मृतक एसआई के परिजनो का कहना है कि सब इंस्पेक्टर राजकुमार अवैध शराब की तस्करी रोकने गए थे. तभी इलाके के एक बीसी ने उनके साथ मारपीट की.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों को ना तो कानून का डर है और ना ही वर्दी का खौफ. इसकी ताजा मिसाल दिल्ली के शाहदरा इलाके में उस वक्त देखने को मिली, जब एक कुख्यात बदमाश ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

हत्या की यह वारदात शाहदरा में बीती रात हुई. मृतक एसआई के परिजनो का कहना है कि सब इंस्पेक्टर राजकुमार अवैध शराब की तस्करी रोकने गए थे. तभी इलाके के एक बीसी ने उनके साथ मारपीट की. उन्हें घायल अवस्ता में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

इससे पहले सब इंस्पेक्टर के साथ बदमाश ने जमकर मारपीट की थी. घटना विवेक विहार पुलिस स्टेशन इलाके की है. छानबीन के दौरान एक दूसरे पक्ष ने जांच अधिकारी को बताया है कि सब इंस्पेक्टर और बदमाश के बीच वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था. उसी के बाद मारपीट हुई थी.

Advertisement

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि हत्या के इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है. मामले की जांच अभी शुरुआती स्तर पर है. मृतक सब इंस्पेक्टर राजकुमार दिल्ली पुलिस के कम्युनिकेशन विभाग में तैनात थे. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी किए जाने का दावा किया है.

Advertisement
Advertisement