scorecardresearch
 

चाकू लेकर राम रहीम का नारा लगाते हुए संसद में घुस रहा था युवक, दबोचा

दिल्ली के विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोचा (ANI)
संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोचा (ANI)

  • विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से बाइक सवार को पकड़ा
  • युवक संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था

दिल्ली के विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने 26 वर्षीय युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डेरा की सफाई

इस मामले पर डेरा सच्चा सौदा की प्रबंध समिति ने स्पष्टीकरण दिया है. डेरा सच्चा सौदा ने कहा है कि सच्चा सौदा रुहानियत और मानवता के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था है, जो अमन, शांति और कानून व्यवस्था में विश्वास करती है. अगर कोई  हिंसक या गैर कानूनी काम करता है तो डेरा इसका समर्थन नहीं करता है. डेरा हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता है.

Advertisement

लगा रहा था राम रहीम का नारा

युवक का नाम सागर इंसान है. लक्ष्मी नगर का रहने वाला है. पहले इसने गेट नंबर 1 के बाहर बाइक खड़ी की. वहां कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे. उसके बाद चाकू लहराता हुआ गेट नंबर 1 से अंदर जाने की कोशिश करने लगा, और साथ में राम रहीम को लेकर नारे भी लगा रहा था. लेकिन संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने इसे पकड़कर संसद मार्ग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. अभी युवक से पूछताछ जारी है.

बता दें कि इसी साल जुलाई में संसद की सुरक्षा को लेकर तब सवाल खड़े हो गए थे जब संसद से कुछ ही दूरी पर एक ऑडी ने आतंक मचाया था.

संसद के ठीक सामने और दिल्ली के सबसे अतिसंवेदनशील इलाके विजय चौक पर एक स्पोर्ट्स ऑडी कार ने 13 जुलाई को तड़के आतंक मचाया था. यह घटना प्रधानमंत्री कार्यालय महज कुछ ही दूरी पर हुई थी. पुलिस के मुताबिक उस रोज सुबह करीब 4 बजे सफेद रंग की ऑडी कार आई. विजय चौक पर ऑडी सवार स्टंट करने लगा. यही नहीं, हवा से बातें  करते हुए ऑडी ने विजय चौक के कई चक्कर मारे. कार की आवाज तेज थी. इसके बाद ये ऑडी कार वहां से गायब हो गई.

Advertisement
Advertisement