scorecardresearch
 

दिल्ली: शराब के नशे में धुत्त लड़कों का वीडियो वायरल, केस दर्ज

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की है.

Advertisement
X
नशे में धुत्त लड़कों का हंगामा (फोटो-अनुज मिश्रा)
नशे में धुत्त लड़कों का हंगामा (फोटो-अनुज मिश्रा)

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में करीब 5 से 6 लड़के शराब के नशे में धुत्त बिना कपड़े पहने हुड़दंग मचा रहे हैं. वीडियो देर रात का बताया जा रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नशे में चूर लड़के सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हैं. एक लड़का तो नशे में इस कदर चूर है कि बार बार जमीन पर गिर रहा है. जहां ये लड़के किराए पर रहते हैं, उस पीजी मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (संपत्ति का दुरुयोग करना या करवाना), आरोपी लड़कों के खिलाफ आईपीसी की धारा 283 (सार्वजनिक रास्ते में जाम लगाना या बाधा पहुंचाना) और आईपीसी की धारा 268 (सार्वजनिक स्थल पर रुकावट पैदा करना) के तहत दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

बता दें, मनीष नाम के एक लड़के की जन्मदिन पार्टी थी जिसमें उसके दोस्त शामिल होने आए थे. पुलिस के मुताबिक, यह जमानती अपराध है लेकिन इन लोगों ने जिस तरह से सार्वजनिक स्थल का इस्तेमाल किया वह अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. दरअसल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से इन लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement