राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर परिवार को लेकर घूमने गए केवल दीवान और उनकी मासूम बच्ची की जिंदगी एक अनियंत्रित डंपर ने छीन ली. इंडिया गेट पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में 42 वर्षीय केवल दीवान और उनकी 8 साल की बेटी मान्या की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
दरअसल, सोमवार देर रात इंडिया गेट के पास मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटोरिक्शा और स्कूटी समेत कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ फुटपाथ को पार कर गया. इस घटना में केवल दीवान और उनकी बेटी मान्या की जान चली गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले केवल दीवान अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ इंडिया गेट घूमने आए थे. केवल और उसकी बेटी आइसक्रीम खा रहे थे कि तभी बेकाबू डंपर दोनों पर चढ़ गया. वहीं, इस घटना की जानकारी फोन पर पीसीआर को दी गई, जिसके बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और केवल दीवान और उनकी बेटी मान्या के अलावा दो अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Delhi: Two killed and two injured after a dumper truck ran over an auto-rickshaw and pedestrians on Man Singh Road near India Gate, last night. Driver of dumper truck arrested by the police. pic.twitter.com/tC9tPwQ6v5
— ANI (@ANI) September 2, 2019
वहीं, डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान 24 वर्षीय रमन के रूप में हुई है. इस हादसे में डंपर चालक का दाहिना हाथ भी फैक्चर हो गया है. उसको इलाज के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही उसके शराब पीने की भी जांच की जाएगी. इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 279, 337 और 304A के तहत केस दर्ज कर लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे मानसिंह रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर से जा टकराया. जिसके बाद डंपर का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी के पास खड़े तीन ऑटो को रौंदता हुआ फुटपाथ पर चढ़कर पार्क में जा घुसा. हादसे में एक ही परिवार को दो लोगों की मौत हुई है.
एक ऑटो चालक और मजदूर घायल
इस हादसे में एक ऑटो ड्राइवर दीपक कुमार और एक मजदूर राम सिंह भी घायल हो गए. डंपर में तीन ऑटो और एक स्कूटी को बुरी तरह से कुचल दिया. सिकंदर नाम के एक शख्स का ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ. उसने बताया कि तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर उसकी तरफ बढ़ रहा था. डर के मारे उनसे अपना ऑटो छोड़ दिया जिसके कारण उसकी जान बच गई.

बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ था. गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ था.