scorecardresearch
 

दिल्ली मेट्रो की इस पहल से सिर्फ 10 रुपए में तय होगा 60 किलोमीटर तक का सफर

मेट्रो यात्रियों के साथ अन्य लोगों को भी इसकी सुविधा देने के लिए Yulu कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट भी किया गया है. ये फैसला लेने के पीछे दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर भी है. हालांकि अभी ये सुविधा दिल्ली के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध होगी. इसके बाद इसे पूरी दिल्ली के स्टेशन पर लागू करने की योजना बनाई गई है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)

  • 10 रुपए में तय होगी 60 किलोमीटर की दूरी
  • दिल्ली मेट्रो यात्रियों को देगी ई-बाइक्स की सुविधा
  • अभी दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर ये सुविधा मिलेगी

दिल्ली मेट्रो ने एक नई पहल शुरू की है. अब मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने 10 रुपए में ई-बाइक देने की योजना बनाई है. यानी सिर्फ 10 रुपए देकर ई-बाइक्स से 60 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी.

मेट्रो यात्रियों के साथ अन्य लोगों को भी इसकी सुविधा देने के लिए Yulu कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट भी किया गया है. ये फैसला लेने के पीछे दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण स्तर भी है. हालांकि अभी ये सुविधा दिल्ली के कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध होगी. इसके बाद इसे पूरी दिल्ली के स्टेशन पर लागू करने की योजना बनाई गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय है और इसे नियंत्रित करने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. अब दिल्ली मेट्रो ने इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement

इस साल अंत तक दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर 5000 सुपर स्मार्ट बाइक्स होंगी, लेकिन अगले साल 2500 बाइक्स एनसीआर के मेट्रो स्टेशन पर भी इस सुविधा को देने के लिए उपलब्ध होंगी. इस बाइक को डिजाइन करने पर काफी ध्यान दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, चोरी करने के बाद इन बाइक्स को चार्ज नहीं किया जा सकेगा. जबकि इन बाइक्स को ऐसे डिजाइन किया गया है कि अब इनकी बैटरी भी नहीं निकाली जा सकती और इन बाइक्स को सिर्फ मेट्रो स्टेशन पर ही चार्ज किया जा सकेगा.

शुरुआत में यात्रियों को 250 रुपए अग्रिम भुगतान करना होगा जो बाद में वापस भी मिल जाएगा. इन ई-बाइक्स का सिर्फ 45 किलो वजन होगा. कम वजन होने के कारण कोई भी इन बाइक्स को आराम से चला सकता है. ई-बाइक्स को चलाने के लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है.

अभी इन स्टेशन पर उपलब्ध होगी ई-बाइक्स की सुविधा

1. दिल्ली हाट (Delhi Haat)

2. आइएनए (INA)

3. जोर बाग (Zor Bagh)

4. पटेल चौक (Patel Chowk)

5. ब्लू लाइन के मंडी हाउस (Mandi House)

6. प्रगति मैदान (Pragati Maidan)

7. खान मार्केट (Khan Market)

8. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन

Advertisement
Advertisement