अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका अब्दुल नासिर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल हो गया है. सुत्रों के मुताबिक 18 जुलाई को दिल्ली में रामदास अठावले की मौजूदगी में नासिर पार्टी में शामिल हुआ. वहीं नासिर को दिल्ली का यूथ प्रेसिडेंट बनाया गया है.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नार्थ ईस्ट दिल्ली में रहने वाले अब्दुल नासिर के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया हुआ है. अब्दुल नासिर पर ऑर्गेनाइज क्राइम सिंडिकेट चलाने का आरोप है. उस पर हत्या के कई केस दर्ज हैं. सूत्रों के मुताबिक नासिर के RPI में शामिल होने के कारण दिल्ली पुलिस के अफसर भी हैरान हैं और दिल्ली पुलिस के महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
नासिर का अपना पूरा गैंग है. जिसका काम हत्या, जबरन वसूली करना है. इस गैंग की दूसरे गैंगस्टर छेनू पहलवान से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में कई हत्याएं दोनों तरफ के लोगों की हो चुकी हैं.उत्तरी पूर्वी दिल्ली में नासिर और छेनू पहलवान के बीच 2010 से गैंगवार चल रहा है. इस गैंगवार में अब तक 17 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी की हत्या भी शामिल है.
दोनों अपराधी तिहाड़ जेल में बंद थे लेकिन नासिर इसी साल अप्रैल के महीने में परोल पर बाहर आया था. हालांकि उसके बाद वो फरार हो गया. क्राइम ब्रांच ने जुलाई के महीने में उस पर मकोका लगाया था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.