scorecardresearch
 

पिता ने 20 दिन की बच्ची का पहले दबाया गला, फिर पानी में डुबोकर कर दी हत्या

दिल्ली में नवजात बच्ची की हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक पिता ने पहले अपनी महज 20 दिन की बच्ची का गला दबाया और फिर पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
X
हत्या का आरोपी मुकेश (तनसीम हैदर)
हत्या का आरोपी मुकेश (तनसीम हैदर)

  • पिछले साल अप्रैल में किरण के साथ हुई थी मुकेश की शादी
  • हत्या कर शव को किरण के हवाले कर फरार हो गया मुकेश

दिल्ली में नवजात बच्ची की हत्या का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पिता ने पहले अपनी महज 20 दिन की बच्ची का गला दबा दिया और फिर पानी में डुबो कर उसकी हत्या कर दी. पति-पत्नी के आपसी झगड़े के चलते गुस्से में आकर आरोपी पिता ने अपनी नन्ही बच्ची को मार डाला.

पीड़ित परिवार के मुताबिक, आरोपी का नाम मुकेश उर्फ गोलू है और वह एफ/223, विश्वास नगर, उत्तम नगर इलाके में परिवार के साथ रहता है. पिछले साल अप्रैल में मुकेश की शादी किरण के साथ हुई थी. उस वक्त मुकेश बतौर हलवाई काम करता था, लेकिन इन दिनों वह बेरोजगार है.

Advertisement

मायके जाने को लेकर हुआ झगड़ा

परिजनों का कहना है कि शादी के एक साल बाद मुकेश और किरण की बेटी हुई. बच्ची की डिलिवरी के बाद किरण के मायके वालों ने उसे कुछ दिन आराम के लिए मायके ले जाने की बात कही, लेकिन मुकेश ने मायके भेजने से साफ इनकार कर दिया.

इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया जिससे मुकेश गुस्से में गया. उस वक्त मासूम बच्ची मुकेश के गोद में ही थी. मुकेश बच्ची को घर की छत पर ले गया. इस दौरान किरण अपने कमरे में थी और लगभग आधा घंटा बीतने के बाद जब उसे बच्ची की कोई खबर नहीं मिली तो वह दोनों को देखने छत पर गई. छत का दरवाजा अंदर से बंद था.

कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो किरण के अपने जेठ की बेटी को ऊपर बुलाया. दोनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी दरवाजा मुकेश ने नहीं खोला.

आखिरकार थोड़ी देर बाद मुकेश ने खुद दरवाजा खोला जिसके बाद किरण ने देखा कि बच्ची छत पर पड़ी है. बच्ची पानी में पूरी तरह से भीगी हुई थी.

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

इसके बाद मुकेश बच्ची को किरण के हवाले सौंप कर मौके से फरार हो गया. किरण परिवार के साथ बच्ची को लेकर पास के आकाश हॉस्पिटल पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

परिजनों ने बच्ची की हत्या की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद बिंदापुर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में आरोपी मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement