शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके से एक युवक का शव सड़ी-गली हालत में पार्क से बरामद हुआ है. युवक करीब चार दिन से लापता था. मृतक की पहचान 19 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
परिजनों ने पड़ोस के लड़कों पर हत्या का शक जताया है. वही पुलिस कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. मंदीप परिवार सहित कस्तूरबा नगर इलाके में रहता था. उसके परिवार में माता-पिता व एक छोटा भाई है. वह एक दुकान पर AC ठीक करने का काम करता था. 2 सितंबर शाम करीब साढ़े सात बजे वह खाना खाकर घर के बाहर रोड पर जाकर बैठा था. रात करीब दस बजे उसे आखिरी बार देखा गया था. अगले दिन भी वह घर पर नहीं लौटा तो थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
इस बीच शुक्रवार को झिलमिल स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने वाले पार्क में उसका शव सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ. पास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने बदबू आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी. शव गली हुई हालत में था. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि हत्या कैसे की गई है.
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. वहीं मंदीप के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि मंदीप के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी इस बात की जांच की जा रही है.