scorecardresearch
 

जन्मदिन मनाने निकले तीन दोस्त जिंदा जले, तीन की हालत गंभीर

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बीती रात जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दोस्तों पर शराब का सुरूर ऐसा छाया कि कार में सवार तीन दोस्त आग में ज़िंदा जल गए. जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए. यह दर्दनाक हादसा रायपुर के पास हुआ.

Advertisement
X
यही वो कार है जो हादसे का शिकार हुई और कार के साथ खड़ा युवक भी जल गया
यही वो कार है जो हादसे का शिकार हुई और कार के साथ खड़ा युवक भी जल गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बीती रात जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दोस्तों पर शराब का सुरूर ऐसा छाया कि कार में सवार तीन दोस्त आग में ज़िंदा जल गए. जबकि तीन बुरी तरह घायल हो गए. यह दर्दनाक हादसा रायपुर के पास हुआ.

देहरादून में रहने वाले तीन दोस्तों के लिए अपने साथी का जन्मदिन मौत का दिन बन गया. 22 से 25 साल की उम्र वाले 6 दोस्त बीती रात अपने एक साथी मोहित का जन्मदिन मनाने निकले. एक लग्जरी कार में सवार दोस्तों ने जमकर शराब पी ली. तेज आवाज़ में म्यूजिक बजाकर शहर से बाहर निकल गए.

तभी कार चला रहे युवक ने नशे में कार से नियत्रंण खो दिया. कार पहले एक पेड़ से टकराई और फिर खाई में गिरने लगी इसी दौरान कार में आग लग गई. रात के तीन बजे थे, चारों तरफ जंगल था किसी तरह से तीन युवक कार से कूदने में कामयाब हो गए. लेकिन तीन युवक कार में जिंदा जल गए. शराब के नशे ने दोस्त के जन्मदिन को मौत का दिन बना दिया.

रात होने की वजह से राहत दल भी मौके पर समय से नहीं पहुंच पाए. पुलिस कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने जली हुई लाशों को निकालने की कोशिश की. लाशों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. जबकि घायल युवकों को देहरादून के मेक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement