आरोप है कि पुलिस कस्टडी में पिटाई के कारण शिवम की हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, शिवम ने अपने पैजामे के नाड़े से फंदा लगा लिया
परिवार वालों की शिकायत पर थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज में पुलिस कस्टडी में शिवम नाम के युवक की मौत के मामले में इलाके के थाना प्रभारी रामायण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया गया है. इस मामले में अब मजिस्ट्रेट जांच होगी. दरअसल चोरी के आरोप में राबर्ट्सगंज कोतवाली में सजोर गांव के रहने वाले शिवम शुक्ला को पुलिस थाने उठा लाई थी.
आरोप है कि पुलिस कस्टडी में पिटाई के कारण शिवम की मौत हो गई. वहीं पुलिस के मुताबिक, शिवम ने अपने पैजामे के नाड़े से गले में फंदा लगा लिया था. परिवार वालों की तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी और अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
गुस्साए परिवार वालों ने थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के लिए बनारस शक्तिनगर मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर जाम किसी तरीके से खत्म कराया गया. शिवम की मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. तीन डॉक्टरों ने वीडियो कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम किया.