scorecardresearch
 

PMLA केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपी

दिल्ली के नामी वकील रोहित टंडन, कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर आशीष कुमार और कोलकाता के नामी व्यापारी पारसमल लोढ़ा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार को साकेत कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट राज कुमार त्रिपाठी के सामने तीनों की पेशी हुई.

Advertisement
X
नामी वकील रोहित टंडन
नामी वकील रोहित टंडन

दिल्ली के नामी वकील रोहित टंडन, कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर आशीष कुमार और कोलकाता के नामी व्यापारी पारसमल लोढ़ा को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार को साकेत कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट राज कुमार त्रिपाठी के सामने तीनों की पेशी हुई.

कोर्ट के फैसले के बाद तीनों के ही वकीलों ने बेल एप्लिकेशन भी दाखिल कर दी. अब रोहित टंडन और आशीष कुमार की बेल एप्लिकेशन पर 4 जनवरी को सुनवाई होगी तो वहीं पारसमल लोढ़ा की जमानत अर्ज़ी पर 6 जनवरी को सुनवाई होगी. काले धन को खपाने और नोटबदली में रोहित टंडन को गिरफ्तार किया गया है.

'बीमार हैं टंडन और लोढ़ा'
कोर्ट में सुनवाई के दौरान पारसमल लोढ़ा के वकील ने बताया कि लोढ़ा मुंह के कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. वहीं टंडन के वकील ने बताया कि रोहित को थायरॉइड और हाइपरटेंशन है. इसके बाद कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेट को दोनो आरोपियों की दवाई और खाने का ध्यान रखने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

अकाउंट डिफ्रीज करने की मांग
कोर्ट में आशीष कुमार ने भी जज के सामने कहा कि उनके बैंक अकाउंट को डिफ्रीज किया जाए ताकि बेटी की स्कूल फीस और घर के खर्चे के लिए रुपये निकाले जा सकें. लेकिन जज ने ये कहकर अर्जी लौटा दिया कि स्कूल फिलहाल बंद है. फीस स्कूल खुलने के बाद ही भरी जा सकेगी. स्कूल खुलने पर फैसला होगा.

 

Advertisement
Advertisement