छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है. 2014 बैच के आईपीएस अफसर चंद्रमोहन सिंह पर केस दर्ज कराते हुए उनकी पत्नी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
पुलिस अपने ही आरोपी अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी, लिहाजा पीड़ित पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके आदेश के बाद ही आईपीएस अफसर पर एफआईआर दर्ज किया जा सका.
IPS अफसर चंद्रमोहन सिंह पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पद और प्रभाव की वजह से उनके पति ने कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया, लेकिन लड़कियां उनके खिलाफ शिकायत करने से डरती हैं. पीड़िता के मुताबिक उसके पति चंद्रमोहन सिंह ने उसके साथ भी पहले प्यार का ढोंग किया था.
लेकिन एक साल बाद पति ने यह ताना देना शुरू कर दिया कि अगर वह किसी मंत्री की लड़की से शादी करता तो उसे अच्छा-खासा दहेज मिलता. चंद्रमोहन सिंह पर आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी खुद एक पुलिस अफसर की बेटी है. उनके पिता छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं.
पीड़ित महिला के मुताबिक उसने पुलिस विभाग के कई अफसरों और थाने में शिकायत की थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं की गई, तब पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर ही दंतेवाड़ा कोतवाली में भारतीय दंड विधान की धारा 498 के तहत चंद्रमोहन सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया.
उधर, आईपीएस अधिकारी चंद्रमोहन सिंह दंतेवाड़ा में ही बतौर एडिशनल एसपी के पद पर तैनात है. उन्होंने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी पत्नी बड़ी झूठी है. वह पहले भी उनके खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं. चंद्रमोहन ने अपने ऊपर लगाए गए तमाम आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है.