उत्तर प्रदेश के शामली जिला में दो महिलाओं की लाशें मिलने से हड़कंप मच गई है. दोनों महिलाओं की लाशें जिला शामली के कैराना के जगनपुर गांव से मिली हैं. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, दोनों ही महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कैराना के जगनपुर गांव से दोनों महिलाओं की लाशें बरामद हुईं. उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह बलात्कार का मामला नहीं लगता है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच कर रहे हैं.
Shamli: Bodies of two women were found in Jaganpur village of Kairana. Superintendent of Police, Vinit Jaiswal says, "Prima facie it does not appear as a case of rape. Bodies have been sent for postmortem. We are investigating the matter". (20.05.2020) pic.twitter.com/bARlm8NyP6
— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2020
कोरोना वायरस के कहर के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, इस बीच भी हत्या और रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. एक अन्य मामले में देश की राजधानी दिल्ली से रेप की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन इलाके से सामने आई है. जहां रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई. रेप पीड़ित महिला का आरोप है कि नकाबपोश बदमाश ने रेप की वारदात को अंजाम दिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पीड़िता के मुताबिक रात में वह अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर मोबाइल पर वीडियो देख रही थी. तभी नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर कमरे में घुस गया. इसके बाद चाकू की नोक पर नकाबपोश ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही जान से मारने की कोशिश भी की.
बच्ची की हत्या
वहीं, एक अन्य घटना में गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में बीते दिन एक 9 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक, बच्ची लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. तहरीर के आधार पर जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी फरार है. शक बढ़ा तो आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुटी और उसे पिलुखवा से गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स से जब गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें