scorecardresearch
 

यूपी: शामली के एक ही गांव में दो महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त नहीं

कोरोना वायरस के कहर के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, लॉकडाउन में भी अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं. शामली जिला में दो महिलाओं की लाशें मिली हैं.

Advertisement
X

  • दो महिलाओं की लाशें मिलने से हड़कंप
  • शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

उत्तर प्रदेश के शामली जिला में दो महिलाओं की लाशें मिलने से हड़कंप मच गई है. दोनों महिलाओं की लाशें जिला शामली के कैराना के जगनपुर गांव से मिली हैं. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, दोनों ही महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कैराना के जगनपुर गांव से दोनों महिलाओं की लाशें बरामद हुईं. उन्होंने कहा कि पहली नजर में यह बलात्कार का मामला नहीं लगता है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के कहर के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, इस बीच भी हत्या और रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. एक अन्य मामले में देश की राजधानी दिल्ली से रेप की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घटना दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन इलाके से सामने आई है. जहां रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. घटना सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई. रेप पीड़ित महिला का आरोप है कि नकाबपोश बदमाश ने रेप की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पीड़िता के मुताबिक रात में वह अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर मोबाइल पर वीडियो देख रही थी. तभी नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर कमरे में घुस गया. इसके बाद चाकू की नोक पर नकाबपोश ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही जान से मारने की कोशिश भी की.

बच्ची की हत्या

वहीं, एक अन्य घटना में गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में बीते दिन एक 9 वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई. परिजनों के मुताबिक, बच्ची लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई. तहरीर के आधार पर जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी फरार है. शक बढ़ा तो आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुटी और उसे पिलुखवा से गिरफ्तार कर लिया गया. शख्स से जब गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement