कहते हैं लालच बुरी बला है. ऐसे ही लालच ने तीन अलग-अलग लोगों को एक ही मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. एक ने फेसबुक पर आईपीएस की फोटो लगा कर फर्जी आईडी बना कर सैकड़ों लड़कियों से चैटिंग शुरू कर दी. फर्जी चैटिंग के आधार पर एक लड़की और उसकी मां ने असली आईपीएस अफसर का जीना हराम कर दिया.
आईपीएस से बिना मिले, बिना बात किये, यौन शोषण के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आईपीएस के पिता से ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, आईपीएस को धमकाने और अवैध वसूली की कोशिश शुरू कर दी. सोमवार को तीनों लोग इस मुकदमे में जेल भेजे गए.
दरअसल, बरेली के रहने वाले नूरल हसन एक साफ सुथरी छवि के आईपीएस अफसर हैं जो फिलहाल महाराष्ट्र के एक जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं. सामान्य परिवार से आईपीएस तक पहुंचने के चलते वह सोशल मीडिया पर मशहूर हैं.
उनकी एक फोटो दिल्ली के रहने वाले जावेद नाम के एक शख्स को एक ग्रुप पर मिल गई. उसने उसे अपने प्रोफाइल में लगा लिया. उसके बाद उसे चारों तरफ से फ्रेंड रिक्वेस्ट आने लगी जिनमें सबसे ज्यादा लड़कियों की थी. उसी में बरेली की एक लड़की भी शामिल थी.
आरोपी जावेद आईपीएस बन कर लड़कियों से चैट करने लगा. धीरे-धीरे उसे इस खेल में मजा आने लगा तो दूसरी तरफ बिना मेहनत के सुनहरे ख्वाब देखने वाली कुछ लड़कियों ने उसे आईपीएस समझ कर दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी. कुछ ने खुली और अंतरंग बातचीत भी शुरू कर दी और शादी के वादे भी शुरू हो गए. उन्हीं में से बरेली की एक लड़की मेहनाज भी थी जो आईपीएस के नाते शादी करने को कुछ ज्यादा ही उतावली होने लगी. इससे घबराकर जावेद ने मेहनाज से बात करना बंद कर दिया.
फर्जी आईपीएस जावेद ने जब बातचीत बंद की तो मेहनाज और उसकी मां ने असली आईपीएस नूरल हसन के पिता समरूल हसन से संपर्क करना शुरू किया. उनके पिता ने सारे सबूत दिखाए कि यह कोई फर्जी है, उनका बेटा नहीं है लेकिन लड़की असली आईपीएस से शादी करने की जिद पर अड़ गई. शादी न होने की स्थिति में आईपीएस को बदनाम करने, सुसाइड करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी.
इस बात से परेशान आईपीएस के पिता ने पुलिस में फर्जी आईडी बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जब इसकी जांच हुई और फर्जी आईपीएस पकड़ा गया तो ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली के लिए दोनों मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेज दिया.